logo-image

उरी हमले पर चुप रहने वाली माहिरा खान क्वेटा हमले पर कुछ इस तरह बोली...

पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान ने आतंकवाद को रोकने के लिए इसे राष्ट्र के साथ जोड़ने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Updated on: 26 Oct 2016, 09:01 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान ने आतंकवाद को किसी देश या धर्म विशेष से जोड़ने पर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।  'हमसफर' की अभिनेत्री माहिरा खान शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में अहम किरदार निभा रही हैं। उन्होंने मानवाधिकार कार्यकर्ता जिबरन नासिर के क्वेटा हमले के ट्वीट को रीट्वीट किया।

ट्वीट में लिखा गया था, 'क्वेटा के लिए दुआ करो, काडरों के लिए दुआ करो। यह न केवल एक जीवन का नुकसान है, बल्कि हमारी सुरक्षा नीति और तंत्र पर भी सवाल खड़ा करता है।'

इस पर एक भारतीय ननी आदित्य ने तुरंत ट्वीट कर माहिरा से सवाल किया कि आपने पाकिस्तान के आतंकवाद पर तो अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी, फिर भारत में हुए उरी हमले पर क्यों नहीं कुछ बोली? मैं एक भारतीय होने के बावजूद क्वेटा में हुए हमले पर दुख व्यक्त कर रहा हूं, फिर आप क्यों नहीं कर सकती हैं?

इस पर माहिरा ने कहा कि मैं इस आतंकवाद में जान गंवाने वाली हर जिंदगी को अहम मानती हूं। कृपा करके इसे कौम से जोड़ना बंद करें।