logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव: मुलायम की बड़ी बहू डिंपल ने अपर्णा के लिए किया चुनाव प्रचार (Video)

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दोनों बहुएं डिंपल यादव और अपर्णा यादव साथ दिखीं। डिंपल ने अपनी देवरानी के लिए वोट मांगा।

Updated on: 16 Feb 2017, 12:26 AM

highlights

  • अपर्णा के लिए डिंपल यादव ने किया प्रचार, लखनऊ कैंट से उम्मीदवार हैं अपर्णा
  • मुलायम सिंह यादव ने भी अपर्णा यादव के लिए किया चुनाव प्रचार
  • लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र में रीता बहुगुणा जोशी अपर्णा को दी रही हैं कड़ी टक्कर

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दोनों बहुएं डिंपल यादव और अपर्णा यादव एक साथ दिखीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश की पत्नी डिंपल ने अपनी देवरानी के लिए वोट मांगा। अपर्णा लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेता शोभा ओझा भी मौजूद थीं।

डिंपल और अपर्णा के बीच मनमुटाव की कई बार खबर आई थी, लेकिन आज जब दोनों कैंट में एक मंच पर दिखीं तो सारी अटकलें खत्म हो गई। पिछले दिनों मुलायम के परिवार में अखिलेश को लेकर काफी विवाद हुआ, हालांकि डिंपल हमेशा एकजुट करने में जुटी रहीं।

डिंपल यादव ने कहा, 'मैं निवेदन करती हूं कि अपर्णा यादव को भारी बहुमत से जिताएं। यह सिर्फ एक विधायक चुनने का मामला नहीं है इस बार यह भी तय करना है कि सीएम किसे चुनना है। पिछली बार लखनऊ की सीट छूट गई थी, इस बार कोई कन्फयूजन नहीं होना चाहिए।'

और पढ़ें: प्रधानमंत्री बोले, ग़रीबों की हालत ख़राब है और समाजवादी मंहगी कारों में घूम रहे हैं

अपर्णा ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'हमारे परिवार के बारे में बड़ी-बड़ी टिप्पणियां की गईं। मैं पूछना चाहती हूं कि अब वो बताएं कि उन्होंने अपने परिवारों के लिए क्या किया?'

विधानसभा चुनाव की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: दूसरे चरण में यूपी में 66 प्रतिशत तो उत्तराखंड में 68 प्रतिशत मतदान

बहू अपर्णा के लिए मुलायम ने किया प्रचार
बहू अपर्णा के लिए मुलायम ने किया प्रचार

डिंपल से पहले मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा के लिए प्रचार किया और वोट के लिए अपील की। मुलायम ने कहा, 'हमारी अपील है कि आप अपर्णा को भारी बहुमत से जिताइए। अपर्णा हमारे लड़के की पत्नी है। हमारी बहू है। आपकी भी बहू है। किसी की बहू हो सकती है। आप यह मान के चलना।'

लखनऊ कैंट का मुकाबला काफी दिलचस्प है। बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी को इस सीट से टिकट दिया है। यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से अंतर्राष्ट्रीय संबंध और राजनीति में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली अपर्णा पहली बार चुनावी मैदान में हैं।