logo-image

चीन: शियान में होगी ‘शौचालय प्रमुखों’ की तैनाती

चीन शियान शहर स्वच्छता को सुधारने के लिए इस साल ‘शौचालय प्रमुखों’ की तैनाती करेगा।

Updated on: 08 Jan 2017, 09:12 PM

नई दिल्ली:

चीन के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से शियान शहर स्वच्छता को सुधारने के लिए इस साल ‘शौचालय प्रमुखों’ की तैनाती करेगा, इस बात की जानकारी आज अधिकारियों ने दी।

शहर के पर्यटन ब्यूरो ने बताया कि इसका उद्देश्य सभी रेस्तरां व मनोरंजन स्थलों और अन्य सभी सार्वजनिक शौचालयों को लोगों की पर्याप्त संख्या व साफ-सफाई के मामले में राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना है। सभी सार्वजनिक शौचालयों को निशुल्क हो जाएंगे।

शियान शहर निजी उद्यमों और व्यक्तियों व सफाई कंपनियों का शौचालयों का प्रबंधन करने वालों के साथ अनुबंध कर शौचालय को अधिक पेशेवर बनाए रखने के प्रयास करेगा।

शौचालयों की स्थिति को पर्यटकों के आकर्षण और रेस्तरां के मूल्यांकन में शामिल किया जाएगा।

राष्ट्रीय पर्यटन प्रबंधक के अनुसार चीन तीन साल के अपने 'शौचालय क्रांति' के बीच में है। इस साल के आखिरी तक 33,500 नए शौचालय और 25,000 का पुनिर्माण करेगा।