logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

भारतीय टीम की फील्डिंग देखने में आता है मजा: सचिन तेंदुलकर

सचिन ने कहा कि आज की पीढ़ी वीडियो गेम, कम्प्यूटर और इंटरनेट जैसी कई चीजों से खुद को बिजी रख सकती है, लेकिन लोगों को घर के बाहर भी जाकर खेलना चाहिए।

Updated on: 28 Jan 2017, 07:17 PM

कोलकाता:

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को भारतीय टीम की फील्डिंग की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र में दुनिया की श्रेष्ठ टीमों के साथ खड़े हैं। भारतीय टीम जिस तरह से इस समय फील्डिंग कर रही है, उसे देखने में मजा आता है।

कोलकाता मैराथन के कार्यक्रम में आए तेंदुलकर ने कहा, 'हम इस समय फील्डिंग के क्षेत्र में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। इन सभी खिलाड़ियों को फील्डिंग करते हुए देखने में मजा आता है। फील्डिंग के दौरान वो काफी आक्रामक होते हैं।'

सचिन ने कहा, 'हमारे समय में फिटनेस कार्यक्रम थोड़ा-सा अलग था। उस समय इतनी जानकारी नहीं थी। समय के साथ नई चीजों के बारे में पता चला और धीरे-धीरे यह फिटनेस कार्यक्रम का हिस्सा बनती चली गईं।'

ये भी पढ़ें: सचिन और धोनी के बाद अब मिलिए विराट कोहली के क्रेजी फैन निकाष से, पेशे से हैं बस कंडक्टर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने कहा कि अच्छी फील्डिंग करने के लिए दिमाग और शरीर का एक साथ काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'मानसिक तौर पर आक्रामक होना एक चीज है, लेकिन हकीकत यह है कि आपका शरीर भी दिमाग के साथ काम करना चाहिए। यह तभी मुमकिन हो सकता है, जब आप फिट हों और लगातार अभ्यास करें।'

कोलकाता मैराथन से जुड़े तेंदुलकर ने कहा कि वह आयोजकों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा नहीं पाए क्योंकि वह हमेशा से ही फिटनेस गतिविधियों से जुड़े रहते हैं। उन्होंने कहा, 'जहां तक मैदान पर की जाने वाली गतिविधियों का सवाल है, मैं हमेशा से ही इनके समर्थन में रहता हूं।'

ये भी पढ़ें: क्या आपने कभी देखी ज़ाकिर हुसैन और सचिन तेंदुलकर की ये जुगलबंदी (Video)

सचिन ने कहा, 'आज की पीढ़ी एक जगह पर बैठकर सब कुछ हासिल कर सकती है। वीडियो गेम, कम्प्यूटर और इंटरनेट जैसी कई चीजों से वह अपने आप को व्यस्त रख सकते हैं, लेकिन लोगों को घर के बाहर जा कर भी खेलना चाहिए।'