logo-image

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 2.17 बिलियन डॉलर हुए स्वाहा, प्रचार के खर्चें में हिलेरी ने ट्रंप से मारी बाजी

बीते नवंबर में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में प्रचार और नेताओं की छवि चमकाने में कुल 2.17 अरब डॉलर खर्च किये गए थे

Updated on: 28 Dec 2016, 06:26 PM

नई दिल्ली:

बीते नवंबर में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में प्रचार और नेताओं की छवि चमकाने में कुल 2.17 अरब डॉलर खर्च किये गए थे। ये दावा अमेरिका में हुए एक नए अध्ययन में किया गया है।

ये अध्ययन अमेरिका के सेंटर फॉर पब्लिक इंटीग्रिटी और फेडरल चुनाव कमीशन ने चुनावी आकंड़ों के विश्लेषण के लिए करवाया था।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव में मेरे खिलाफ हार जाते बराक ओबामा

रिपोर्ट के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों ने चुनाव प्रचार में 409 मिलियन डॉलर खर्च किया था। जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने 759 मिलियन डॉलर अपने चुनाव प्रचार-प्रसार में खर्च किया था।

चुनाव के शुरूआती चरणों में हिलेरी क्लिंटन को 2.8 मिलियन वोट मिले थे। लेकिन अंतिम चरण में हिलेरी क्लिंटन डोनाल्ड ट्रंप से पिछड़ गईं थी। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के लिए जरूरी 270 वोट हासिल कर लिए थे। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।