logo-image

राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार रोजगार पैदा करने में असफल रही'

संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ मंगलवार को शुरू हुआ। राष्ट्रपति ने असेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए स्टार्टअप इंडिया और स्टेंडअप के जरिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।

Updated on: 31 Jan 2017, 01:49 PM

नई दिल्ली:

संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ मंगलवार को शुरू हुआ। राष्ट्रपति ने असेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए स्टार्टअप इंडिया और स्टेंडअप के जरिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश में बेरोजगारी बढ़ी है। रगाहुल गांधी ने कहा मेरे लिए रोजगार सबसे अहम मुद्दा है।राहुल ने कहा सबसे बड़ी समस्या है कि सरकार रोजगार पैदा करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभा,ण में कहा सरकार का मकसद सबका साथ, सबका विकास है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। वित्त वर्ष 2017-18 में विकास दर 6.75 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। नोटबंदी का असर विकास दर पर दिखेगा।

और पढ़ें:गोवा की रैली में प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी का निशाना, कहा प्रधानमंत्री मोदी बहुत बोलते है, अच्छा बोलते हैं लेकिन किसी की सुनते नहीं