logo-image

बिना छुट्टी और वेतन काम करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह बिना कोई छुट्टी लिए लगातार काम करेंगे।

Updated on: 14 Nov 2016, 07:35 PM

highlights

  • अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि वह बिना छुट्टी लिए काम करेंगे
  • ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति के तौर पर महज 1 डॉलर की सैलरी लेंगे

New Delhi:

अबकी बार ट्रंप सरकार के नारे पर लड़ने वाले डोनाल्ड ट्रंप पर मोदी का खुमार चढ़ने लगा है। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह बिना कोई छुट्टी लिए लगातार काम करेंगे।

ट्रंप ने कहा कि वह बतौर प्रेसिडेंट महज 1 डॉलर की सैलरी लेंगे। ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अमेरिका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है। रविवार को दिए गए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास करने को बहुत काम है। अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। हम टैक्स में कटौती करने जा रहे है और हेल्थ केयर पर ध्यान देने जा रहे हैं।अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। मुझे लगता है कि इतने काम के बीच छुट्टियों का समय नहीं मिलेगा।'

राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद एक टीवी को इंटरव्यू देते हुए ट्रंप ने कहा था कि वह सबसे पहले अमेरिका में रह रहे 30 लाख प्रवासियों को बाहर निकालेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह सबसे पहले अमेरिका में अवैध रुप से रह रहे 30 लाख प्रवासियों को बाहर निकालेंगे। उऩ्होंने यह भी कहा कि वह अमेरिका और मैक्सिको सीमा पर दीवार खड़ी करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।