logo-image

अक्टूबर की रिकॉर्ड बिक्री के बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की नोटबंदी ने बिगाड़ी चाल

नोटबंदी का सबसे बड़ा झटका कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों का लगा है। नोटबंदी के बाद नवबंर महीने में टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन समेत अन्य कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रॉडक्ट्स की बिक्री में 38 फीसदी की गिरावट आई है।

Updated on: 30 Dec 2016, 09:43 AM

highlights

  • नोटबंदी का सबसे बड़ा झटका कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों का लगा है
  • नोटबंदी के बाद नवबंर महीने में टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन समेत अन्य कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रॉडक्ट्स की बिक्री में 38 फीसदी की गिरावट आई

New Delhi:

नोटबंदी का सबसे बड़ा झटका कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों का लगा है। नोटबंदी के बाद नवबंर महीने में टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन समेत अन्य कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रॉडक्ट्स की बिक्री में 38 फीसदी की गिरावट आई है।

वहीं दीवाली के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री ने रिकॉर्ड 45,000 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा होने के बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कंज्यूमर गुड्स प्रॉडक्ट्स की बिक्री में गिरावट आई है।

सेल्स मार्केट पर नजर रखने वाली कंपनी जीएफके नील्सन की रिपोर्ट के मुताबिक वैल्यू टर्म्स में टीवी की बिक्री में 30.4 फीसदी की गिरावट आई है जबकि वॉल्यूम में 26.6 फीसदी की गिरावट आई है। वहं घरेलू उपकरणों की बिक्री में सबसे ज्यादा 41.2 फीसदी की गिरावट आई है। माइक्रोवेव की बिक्री में भी नवंबर महीने में 53 फीसदी की गिरावट आई है।

अक्टूबर महीने में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की रिकॉर्ड बिक्री के बाद नवंबर महीने में इन प्रॉडक्ट्स की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आई है। नोटबंदी का असर शेयर बाजार में लिस्टेड कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स की कंपनियों पर भी हुआ है। दोनों इंडेक्स में नोटबंदी के बाद भारी नुकसान उठाना पड़ा है।