logo-image

155.89 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

बुधवार को बढ़त के साथ खुले बाजार आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के बाद गिरावट के साथ बंद हुए।

Updated on: 07 Dec 2016, 07:04 PM

मुंबई:

बुधवार को बढ़त के साथ खुले बाजार आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 155.89 अंकों की गिरावट के साथ 26,236.87 पर और निफ्टी 41.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,102.05 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.45 अंकों की तेजी के साथ 26456.21 पर खुला और 155.89 अंकों या 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 26,236.87 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26540.83 के ऊपरी और 26164.82 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही। अडाणी पोर्ट्स (1.86 फीसदी), एचडीएफसी (1.74 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (1.31 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.88 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

इसे भी पढ़ें: रेपो रेट 6.25% पर बरकरार, नोटबंदी का फैसला जल्दबादी में नहीं लिया गया

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सन फार्मा (5.96 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.00 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.47 फीसदी), टीसीएस (1.47 फीसदी) और टाटा स्टील (1.40 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.25 अंकों की तेजी के साथ 8,168.40 पर खुला और 41.10 अंकों या 0.50 फीसदी गिरावट के साथ 8,102.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,190.45 के ऊपरी और 8,077.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 19.80 अंकों की गिरावट के साथ 12324.54 पर और स्मॉलकैप 62.34 अंकों की गिरावट के साथ 12101.77 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही। इनमें तेल और गैस (0.90 फीसदी), वाहन (0.42 फीसदी), ऊर्जा (0.37 फीसदी), धातु (0.13 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -स्वास्थ्य सुविधाएं (1.70 फीसदी), रियल्टी बिजली (1.49 फीसदी), बैंकिंग (1.07 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.63 फीसदी), वित्त (0.61 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.61 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,085 शेयरों में तेजी और 1,523 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 181 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।