logo-image

नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार को मिला समाजसेवी अन्ना हज़ारे का समर्थन, कहा लोगों को मिलेगा फ़ायदा

भले ही इस फैसले से पूरी तरह से भ्रष्टाचार पर क़ाबू न पाया जा सके लेकिन एक हद तक सुधार ज़रूर आयगा।

Updated on: 19 Nov 2016, 04:28 PM

नई दिल्ली:

शुक्रवार को समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने केजरीवाल के उस बयान को पूरी तरह से नकार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगेगा। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'सरकार का ये फ़ैसला कालेधन पर लगाम लगाने के लिए अच्छी शुरुआत है। भले ही इस फैसले से पूरी तरह से भ्रष्टाचार पर क़ाबू न पाया जा सके लेकिन एक हद तक सुधार ज़रूर आयगा।'

उन्होंने लोगो को हो रही परेशानी पर कहा, 'लोगों को अभी थोड़ी परेशानी होगी लेकिन बाद में इसका फायदा भी मिलेगा।'

नोटबंदी के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 17 नवम्बर को यानि की गुरुवार को ही आज़ादपुर मंडी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैने अन्ना हज़ारे जी के साथ भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है। इससे कलाधन पर लगाम नहीं लगने वाला। आम लोग इससे परेशान हो रहे हैं लेकिन उद्योगपतियों को कोई नुकसान नहीं हो रहा।'

केजरीवाल ने सरकार के फ़ैसले का विरोध करते हुए इसे तीन दिनों में वापस लेने का अल्टीमेटम भी दिया है। अन्ना हज़ारे के इस फ़ैसले से विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप के बीच सरकार को थोड़ी राहत ज़रूर मिली होगी।