logo-image

भारत की देखा-देखी अब पाकिस्तान चला नोटबंदी की ओर, 5000 रुपये के नोट बंद होंगे

पाकिस्तान की सीनेट में पीएमएल पार्टी के उस्मान सैफ उल्ला खान ने यह प्रस्ताव रखा जिसके बाद बहुमत के साथ अन्य सांसदों ने इसको समर्थन दिया।

Updated on: 19 Dec 2016, 08:34 PM

नई दिल्ली:

भारत के बाद अब पाकिस्तान भी काले धन से निपटने के लिए नोटबंदी की राह पर है। इसी सिलसिले में पाकिस्तान की ऊपरी संसद ने सोमवार को 5000 रुपयों को बंद करने का प्रस्ताव पास कर दिया।

पाकिस्तान की सीनेट में पीएमएल पार्टी के उस्मान सैफ उल्ला खान ने यह प्रस्ताव रखा जिसके बाद बहुमत के साथ अन्य सांसदों ने इसको समर्थन दिया।

प्रस्ताव में कहा गया कि 5000 रुपये के नोट को बंद करने से लोग बैंक अकाउंट का लेन-देन के लिए ज्यादा इस्तेमाल करेंगे और इससे अघोषित अर्थव्यवस्था पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान में प्लेन की सेफ लैंडिंग के लिए रनवे पर दी काले बकरे की बली

पाकिस्तान में पांच हजार के नोटों को हटाने में तीन से पांच साल तक का वक्त लगेगा। पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हमीद के मुताबिक इस वक्त पाकिस्तानी बाजार में 5000 रुपये के 1.02 लाख करोड़ रुपये हैं।