logo-image

रूस ने कहा, हैकिंग में भागीदारी को लेकर अमेरिका का आरोप मूर्खतापूर्ण

दमित्री पेस्कोव ने कहा, "मुझे याद नहीं कि हम कितनी बार और कितने स्तरों पर इससे संबंधि आरोपों को हम खारिज कर चुके हैं।"

Updated on: 13 Jan 2017, 06:42 PM

नई दिल्ली:

रूस के क्रेमलिन (प्रेसिडेंट हाउस) ने कहा है कि मॉस्को अमेरिका के उन आरोपों को मूर्खतापूर्ण बयान मानता है जिनमें उस पर हैकिंग में भागीदारी के आरोप लगाए गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, "मुझे याद नहीं कि हम कितनी बार और कितने स्तरों पर इससे संबंधि आरोपों को हम खारिज कर चुके हैं।"

आगे उन्होंने कहा, "यह मुद्दा वाकई में हिस्टीरिया जैसा बन गया है। जैसा कि हम जानते हैं कि हिस्टीरिया में एक तर्कसंगत सार ढूढ़ना संभव नहीं है। इसके खत्म होने तक हमें इंतजार करना पड़ेगा।"

इसे भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप ने भी माना राष्ट्रपति चुनावों में रूस के हाथ होने का अंदेशा!

दमित्री पेस्कोव ने यह प्रतिक्रिया अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी के जवाब में दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि एक निष्पक्ष धारणा के मुताबिक, हैकिंग हमलों में पुतिन शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मेरी रूस के साथ कोई डील नहीं, मी़डिया पर भी भड़के

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पिछले सप्ताह एक गुप्त रिपोर्ट का कुछ हिस्सा प्रकाशित किया था, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के लिए पुतिन ने 2016 में एक अभियान चलाने का आदेश दिया था, और इस काम में हैकरों को शामिल किया था।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)