logo-image

नोटबंदी के नाम पर गरीबों की बलि ले रही है मोदी सरकार: राहुल गांधी

नोटबंदी के बाद जैसै जैसे पुराने नोटों को जमा करने की समय सीमा खत्म हो रही है वैसे-वैसे ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर अपना हमला तेज कर रहे हैं।

Updated on: 28 Dec 2016, 11:45 AM

highlights

  • नोटबंदी के नाम पर गरीबों की बलि ले रही है मोदी सरकार
  • नोटबंदी का फैसला सिर्फ 1 फीसदी अमीरों के हित में

नई दिल्ली:

नोटबंदी की समय सीमा खत्म होने के पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर से हमला बोला है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर बरसते हुए राहुल ने कहा, 'सरकार नोटबंदी के नाम पर गरीबों की बलि ले रही है।' राहुल ने कहा, 'सरकार को सार्वजनिक तौर पर बताना चाहिए नोटबंदी के बाद कितना काला धन बाहर आया है।'

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के खिलाफ लालू का धरना, कांग्रेस और जेडी-यू ने बनाई दूरी

राहुल ने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, 'आखिर सरकार ने किससे पूछकर इतना बड़ा फैसला किया?' राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए एक बार फिर दोहराया, 'पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला सिर्फ 1 फीसदी धनकुबेरों के लिए लिया है।'

राहुल ने कहा सरकार के इस फैसले से आम आदमी से लेकर किसान, मजदूर तक परेशान हैं। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है।