logo-image

केरल के त्रिशूर में फिर हुई राजनीतिक हिंसा, बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या, एक घायल

त्रिशूर के एक मंदिर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से सीपीएम कार्यकर्ताओं ने इस हत्या को अंजाम दिया।

Updated on: 13 Feb 2017, 09:45 AM

नई दिल्ली:

केरल के त्रिशूर में रविवार रात फिर हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप वामपंथी पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर लगी थी।

त्रिशूर के एक मंदिर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से सीपीएम कार्यकर्ताओं ने इस हत्या को अंजाम दिया। अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या की घटना को लेकर बीजेपी आज शहर में हड़ताल करेगी।

पीड़ित कार्यकर्ता की पहचान 20 साल के निर्मल के रूप में हुई है जो नेत्तिसरी का रहने वाला है। इस हिंसा में 29 वर्षीय थॉमस भी हमले का शिकार हुआ और गंभीर रूप से घायल है।

घायल अवस्था में थॉमस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। ऐसा नहीं कि राज्य में इस तरह की पहली घटना हो इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं केरल में हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ेंः केरल में RSS के दो कार्यालयों पर देसी बम से हमला, बीजेपी ने बुलाया बंद

राज्य में दो दलों के बीच इससे पहले भी कई बार हिंसा हो चुकी है। इससे पहले 18 जनवरी को सीपीएम कार्यकर्ताओं ने एजुथान संतोष नाम के बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 20 जनवरी को 5 सीपीएम कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था।

इसे भी पढ़ेंः केरल के कॉलेज में रैगिंग छात्रों के उतरवाए कपड़े, 21 छात्र निलंबित