logo-image

BRICS में आतंकवाद पर घिरा पाक, लगाया भारत पर दुनिया को गुमराह करने का आरोप

ब्रिक्स सम्मेलन की सफलता से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमला बोला है।

Updated on: 17 Oct 2016, 08:48 AM

नई दिल्ली:

ब्रिक्स सम्मेलन की सफलता से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमला बोला है। विदेश मामलों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, 'भारत को आतंकवाद के खिलाफ बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत प्रायोजित आतंक की बात साबित हो चुकी है।'

गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने के बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक बढ़त मिली है। पाकिस्तान का बयान सम्मेलन की सफलता के बाद आया है।

सरताज अजीज ने कहा, 'पाकिस्तान भारत की दखल का शिकार रहा है जिसका मकसद पाकिस्तान को अस्थिर करना है।'

अजीज ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र और ओआईसी ने कश्मीर के आत्म अधिकार के आंदोलन को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश को खारिज कर दिया।'

अजीज ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स और बिम्सटेक को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि भारत अपने कब्जे वाले कश्मीर में सेना के नरसंहार को छिपाने की असफल कोशिश कर रहा है।'