logo-image

संगरूर में बोले राहुल, पंजाब को बर्बाद करने वालों की मदद कर रहे हैं केजरीवाल

राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ दिन पहले बम बलास्ट में छह लोग मारे गए। केजरीवाल जो कि मुख्यमंत्री हैं, वो इन शक्तियों को मदद कर रहे हैं। उन्हें खड़ा होने दे रहे हैं।'

Updated on: 02 Feb 2017, 03:53 PM

highlights

  • राहुल ने कहा, बम धमाके में 6 लोग मारे गए केजरीवाल इन शक्तियों को मदद कर रहे हैं
  • राहुल गांधी ने संगरूर रैली में बीजेपी-अकाली गठबंधन पर भी साधा निशाना

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को संगरूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन शक्तियों ने पंजाब को बर्बाद किया, दिल्ली के मुख्यमंत्री उन्हीं की मदद कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ दिन पहले बम धमाके में 6 लोग मारे गए। केजरीवाल जो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, वह इन शक्तियों को मदद कर रहे हैं। उन्हें फिर से खड़ा खड़ा होने दे रहे हैं।'

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बठिंडा में कांग्रेस की एक रैली के दौरान हुए विस्फोट का जिक्र करते हए कहा, 'वह शक्तियां जिन्होंने पहले पंजाब को बर्बाद किया, जिनके कारण हिंसा हुई...वहीं शक्तियां फिर खड़े होने की कोशिश कर रही हैं।' बठिंडा में हुए ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई थी।

राहुल गांधी ने इस रैली में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और अकाली दल पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा, 'जहां एक ओर गुरु नानक जी ने 'तेरा तेरा' की बात की वहीं आपकी सरकार 'मेरा मेरा' की बात करती है।'

और पढ़ें:  प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी को बताया धोखेबाज, लोगों से वोट ना देने की अपील

राहुल गांधी ने कहा, 'पंजाब में अकाली दल की सरकार आने से पहले सब ठीक चल रहा था। सरकार सत्ता में आई तो कहा गया कि गुरु नानक जी की सोच पर काम करेंगे, लेकिन आज वे बस मेरा-मेरा करते रहते हैं। उन्हें तेरा-तेरा तो करना आता ही नहीं। बादल कहते हैं सब मेरा है, तुम्हारा कुछ नहीं।'

राहुल ने कहा कि पंजाब में शराब का कमीशन बादल परिवार को जाता है लेकिन वे यहां झूठे वादे करने नहीं आए हैं और जो कह रहे हैं, वह कर दिखाएंगे। इस दौरान राहुल गांधी संगरुर में लोगों और महिलाओं से भी मिले और उनसे बातें की।

और पढ़ें: EC सख्त, 3 और 4 फरवरी को पेपर में विज्ञापन नहीं दे सकते हैं राजनीतिक दल

रैली में भाषण और फिर महिलाओं और लोगों से मिलने के बाद राहुल ने संगरूर में ही 'सांझा चूल्हा' कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और लोगों के सथ बैठकर दिन का खाना खाया। पंजाब में 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव 4 फरवरी को होने हैं और वहां चुनावी प्रचार का सिलसिला गुरुवार शाम तक थम जाएगा।