logo-image

नोटबंदी का असर, RBI ने किसानों को लोन चुकाने के लिये दिया और 60 दिन का समय

नोटबंदी से हो रही दिक्कतों को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किसानों के लोन चुकाने के लिए दी 60 दिनों की मोहलत।

Updated on: 27 Dec 2016, 07:25 AM

मुंबई:

नोटबंदी से हो रही दिक्कतों को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि जिन किसानों ने अल्पकालिक फसल ऋण लिया है और जिनकी कर्ज चुकाने की तिथि एक नवम्बर से 31 दिसम्बर के बीच खत्म हुई है, उन्हें भुगतान के लिए अतिरिक्त 60 दिनों की रियायत अवधि दी जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि नोटबंदी के बाद समय पर कर्ज की अदायगी के लिए किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने यह तय किया है कि उन्हें कर्ज भुगतान के लिए 60 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाए।

इसके साथ ही उन्हें इस अतिरिक्त समय के लिए कोई पेनाल्टी नहीं देना होगा, बल्कि उन्हें 3 प्रतिशत का इंसेंटिव दिया जाएगा। 3 परसेंट छूट का फ़ायदा समय पर लोन की रकम लौटाने वाले ग्राहकों को ही मिलता है।

रिजर्व बैंक ने इस बारे में बैकों को भी निर्देश दिया है कि वे इस संबंध में किसानों को ज्य़ादा से ज्यादा बताएं ताकि अधिकतर किसान इसका लाभ उठा पाएं।

नोटबंदी के बाद से किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है, लेकिन सरकार ने किसानों के लिये कई रियायतें भी दी हैं।