logo-image

लालकिले में विस्फोटक मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस

सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस को लालकिले में संदिग्ध विस्फोटक और कारतूस सामग्री की सूचना मिली। मौके पर तुरंत पहुंची दमकल टीम और एनएसजी।

Updated on: 06 Feb 2017, 03:17 PM

नई दिल्ली:

सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस को लालकिले में संदिग्ध विस्फोटक और कारतूस सामग्री मिली जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए दमकल विभाग को घटना के बारे में सूचित किया। ख़बर मिलते ही दमकल दल 8 गाड़ियों के साथ लाल किला रवाना हो गए।

इसके अलावा एनएसजी और आर्मी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि बाद में जांच में पता चला कि यह पुराने विस्फोटक और कारतूस है। संभावना जताई गई कि यह विस्फोटक सामग्री सेना की हो सकती है जो 2004 के पहले यहां रहती थी।

इन विस्फोटक सामग्री और कारतूस को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है। दरअसल लालकिले में भारतीय पुरातत्व विभाग की एक टीम यहां पहले से खुदाई कर रही थी और खुदाई के दौरान उसे शनिवार की शाम एक कुंए में कुछ संदिग्ध सामान दिखा दिया और इसके बाद ही यह कार्रवाई हुई।

और पढ़ें:सिम के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए साल भर के भीतर कानून बनाएं केंद्र: SC