logo-image

नोटबंदी पर जनमत संग्रह के लिए बीजेपी तैयार है: अमित शाह

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा सामने लाना जरूरी नहीं समझा गया।

Updated on: 30 Jan 2017, 12:01 AM

highlights

  • उत्तर प्रदेश चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा सामने लाना जरूरी नहीं
  • यूपी के लोग नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी के साथ हैं

नई दिल्ली:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहा, 'अगर विपक्ष चाहता है, तो पार्टी नोटबंदी पर जनमत संग्रह के लिए तैयार है। अमित शाह ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई सीटें मिलने की उम्मीद जताई और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को अपना मुख्य प्रतिद्वंद्वी बताया।

पिछले विधानसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दूसरे स्थान पर रही, इस बार भी यह पार्टी अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरी है, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष इसे मुकाबले में भी नहीं मानते।

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा सामने लाना जरूरी नहीं समझा गया। ऐसा संसदीय पार्टी के फैसले के तहत किया गया। उन्होंने कहा, 'हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी हमने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था, लेकिन हम चुनाव जीते। मैं आपको बता दूं कि हमारा उम्मीदवार जो भी होगा, वह मौजूदा उम्मीदवारों से बेहतर होगा।'

ये भी पढ़ें: बीजेपी का चुनावी मेनिफेस्टो जारी कर रहे हैं अमित शाह, कहा- 'लैपटॉप के साथ एक जीबी इंटरनेट डाटा भी फ्री देंगे'

शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र नहीं किया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पद का चेहरा सामने नहीं लाया था, पटना के मौर्या होटल में वह लगातार दो महीने तक डेरा डाले रहे, बिहार के पार्टी नेताओं पर भरोसा करने के बजाय कमान अपने हाथ में रखी। शुरुआत में विकास की बात चलाई, फिर जाति कार्ड खेलते हुए कहा, प्रधानमंत्री ओबीसी वर्ग से आते हैं। अंत में धर्म पर आए और कहा, 'बिहार में अगर भाजपा नहीं जीती तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।'

ये भी पढ़ें: राहुल ने कहा, अमरिंदर सिंह के सीएम बनते ही ड्रग्स रोकने के लिए कड़ा कानून लाएंगे

शाह ने इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश चुनाव को नोटबंदी पर जनमत संग्रह मानने से इनकार करते हुए कहा कि राज्य में कुशासन संबंधित कई मुद्दे हैं, फिर भी अगर विपक्ष चाहेगा तो वह नोटंबदी पर जनमत संग्रह के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'यूपी के लोग नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी के साथ हैं।'