logo-image

2 लाख रुपये वाले खातों पर भी सरकार की नजर, RBI ने बैंकों से मांगी जानकारी

जिन व्यक्तियों के खाते में कभी 2 लाख रुपये से अधिक की रकम जमा नहीं रही लेकिन अब अगर उनके खाते में इससे अधिक की रकम जमा है तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Updated on: 17 Dec 2016, 08:20 PM

highlights

  • नोटबंदी के बाद 2 लाख रुपये की जमा रकम वाले खातों के बारे में RBI ने मांगी जानकारी
  • नोटबंदी के बाद सरकार ने 2.5 लाख रुपये को जमा किए जाने के मामले में छूद दी थी

India:

जिन व्यक्तियों के खाते में कभी 2 लाख रुपये से अधिक की रकम जमा नहीं रही लेकिन अब अगर उनके खाते में इससे अधिक की रकम जमा है तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

नोटबंदी के बाद ऐसे खातें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रडार पर है। काले धन की रोकथाम के लिए सरकार अब ऐसे खातों की जांच कर सकती है। आरबीआई ने बैंकों से ऐसे खातों के बारे में जानकारी मांगी है।

नोटबंदी के बाद सरकार ने कहा था कि लोगों को उनके खातों में 2.5 लाख रुपये जमा कराने की इजाजत होगी और इसके बारे में कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। हालांकि नोटबंदी के बाद निष्क्रिय पड़े खातों और जन-धन अकाउंट में लगातार जमा हुई रकम के बाद सरकार सतर्क हो गई है। भ्रष्टाचारी इन खातों का इस्तेमाल काले धन को सफेद किए जाने में कर रहे हैं।

नोटबंदी के बाद देश भर में पड़े छापों में अभी तक 393 करोड़ रुपये की रकम पकड़ी गई है। काले धन को सफेद किए जाने की दिशा में सरकार ने लोगों को एक आखिरी मौका दिया है जिसके तहत शनिवार से लेकर 31 मार्च 2017 तक 50 फीसदी टैक्स देकर काले धन को सफेद किया जा सकता है।

इसके अलावा सरकार ने शुक्रवार को एक ई-मेल आईडी भी जारी करते हुए लोगों से ऐसे व्यक्तियों के बारे में सूचना देने की अपील की है जो अवैध तरीकों से अपना काल धन सफेद करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।