logo-image

पंजाब जेल ब्रेक के बाद उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत में हाई अलर्ट

हरमिंदर मिंट्टू समेत 6 कैदियों को भगा ले जाने के बाद देश के उत्तरीय राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश को हाई अलर्ट कर दिया गया है

Updated on: 27 Nov 2016, 09:40 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के पटियाला की नाभा जेल से खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आंतकवादी हरमिंदर मिंट्टू समेत 6 कैदियों को भगा ले जाने के बाद उत्तर भारत के राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। 

रविवार सुबह पुलिस की वर्दी में आए अपराधी जेल ब्रेक कर खालिस्तानी आतंकी को अपने साथ ले जाने में सफल रहे। इस जेल ब्रेक में अन्य कैदी भी जेल से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के शामली जिले से परमिंदर उर्फ पैदा को गिरफ्तार किया है, जिसे इस जेल ब्रेक का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि भारी मात्रा में कैश और हथियारों के साथ गिरफ्तार परमिंदर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।