logo-image

क्रिसमस 2016: खरीददारी के लिए सजे बाजार, स्कूलों में बच्चे बनें संता क्लोज

इस बार भी बच्चों से लेकर बड़े तक क्रिसमस लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

Updated on: 23 Dec 2016, 08:32 AM

नई दिल्ली:

हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस खुशियों की सौगात लेकर आता है। इस बार भी बच्चों से लेकर बड़े तक क्रिसमस लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। जहां ओर दिल्ली, बेंगलूरू, पटना और मध्य प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में क्रिसमस की खरीदारी में लोग जुट गये हैं।

वहीं स्कूलों में भी बच्चे संता क्लोज बनकर क्रिसमस को इंज्वाय कर रहे हैं। मार्केट से लेकर शॉपिंग मॉल्स में क्रिसमस से जुड़े सामान बिकने शुरू हो गए हैं। बड़े बाजारों की दुकानों पर क्रिसमस का सजावटी सामान, क्रिसमस ट्री, उपहार, सांता क्लॉज की ड्रेस सज गई है।

इन सजे हुए बाजारों को देखने के बाद कोई भी नहीं कह सकता है कि यहां के नोटबंदी का असर दिख रहा है।

बाजारों में सभी रंगों और आकर के सांता क्लॉज में बिक रहे है, जिनकी कीमत 5 रुपये से लेकर पांच हजार तक की है।

क्रिसमस के बाजार पर चाइनीज आइटम हावी हैं। दरवाजों पर सजाने वाली हरियाली बेल, क्रिसमस ट्री से लेकर दूसरे छोटे सजावटी सामान मेड इन चाइना के आ रहे हैं।