logo-image

जयललिता के निधन पर देशभर में शोक, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु की 6 बार मुख्यमंत्री रहीं जे जयललिता ने सोमवार देर रात अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद देशभर में शोक की लहर है।

Updated on: 06 Dec 2016, 07:08 AM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की 6 बार मुख्यमंत्री रहीं जे जयललिता ने सोमवार देर रात अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद देशभर में शोक की लहर है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित कई गणमान्य लोगों ने जयललिता के निधन पर दुख जताया है।

और पढ़ें: लंबी बीमारी के बाद जयललिता का निधन

अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें रविवार 4 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा। उसके बाद से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

और पढ़ें: ...जब रुपहले पर्दे पर भी जयललिता ने किया था राज