logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

संसद में हो रहे हंगामे से दुखी हैं लालकृष्ण आडवाणी, कहा इस्तीफ़ा देने को जी चाहता है

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है।

Updated on: 15 Dec 2016, 05:31 PM

नई दिल्ली:

शीतकालीन सत्र का सिर्फ़ एक दिन बाकी बचा है। कुछ छोटे मोटे बिलों को छोड़ दिया जाए तो अब तक दोनों सदनों में हंगामे के सिवाय कुछ नहीं हो पाया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत में सदन की कार्यवाही बाधित नहीं होनी चाहिए।

टीएमसी सांसद इदरीस अली ने बताया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद एलके आडवाणी ने मुझसे कहा कि ताज़ा हालात में मुझे ऐसा लगता है कि इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। अगर अटल बिहारी वाजपेयी सदन में होते तो काफी दुखी होते।

उन्होंने कहा, सदन की कार्यवाही चलनी चाहिए, इससे पहले मैंने कभी भी ऐसे हालात का सामना नहीं किया। दिल होता है इस्तीफ़ा दे दूं।

टीएमसी सांसद की माने तो बकौल आडवाणी, कोई जीते या हारे इससे सरकार को फर्क नहीं पड़ना चाहिए। लेकिन वर्तमान में जो कुछ हो रहा है उससे संसद की हार हो रही है। स्पीकर से बात कर इस बारे में हल निकालना होगा, जिससे शुक्रवार को सदन की कार्यवाही चल सके।