logo-image

कानपुर: अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस हादसे के बाद इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

कानपुर के रूरा स्टेशन के पास दिल्ली से सिलायदह जा रही 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

Updated on: 28 Dec 2016, 09:39 AM

नई दिल्ली:

कानपुर के रूरा स्टेशन के पास दिल्ली से सिलायदह जा रही 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना बताई जा रही है। वहीं अब तक इस घटना में 2 लोगों के मौत की खबर है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। रेल मंत्रालय के मुताबिक ये घटना सुबह 5:20 पर हुई।

यह भी पढ़ें- Live: कानपुर के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, वीडियो

इस हादसे के बाद इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं।

1-ट्रेन नंबर 12628- झारखंड संपर्कक्रांति एक्सप्रेस

2-ट्रेन नंबर12382- पूर्वा एक्सप्रेस

3-ट्रेन नंबर 12312 कालका मेल

4-ट्रेन नंबर 12488 सिमांचल एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें- देश को झकझोर कर रखने देने वाले 10 सबसे बड़े रेल हादसे