logo-image

रतन टाटा के मनमर्जी के फैसलों के खिलाफ है लड़ाई: साइरस मिस्त्री

रतन टाटा और साइरस मिस्त्री के बीच टकराव के स्थिति तेज होती जा रही है।

Updated on: 07 Dec 2016, 09:56 PM

नई दिल्ली:

रतन टाटा और साइरस मिस्त्री के बीच टकराव के स्थिति तेज होती जा रही है।

टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद मिस्त्री के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी लड़ाई समूह को अंतरिम चेयरमैन टाटा के फैसलों में मनमर्जी से बचाने
की लड़ाई है।

मिस्त्री के ऑफिस जारी बयान में कहा गया,'आवेग से वशीभूत कुछ लोगों ने समूह को नियम-कानूनों के गंभीर उल्लंघन की ओर धकेल दिया है।'

'टाटा समूह के सामने नियामकीय शर्तों के उल्लंघन का खतरा मंडरा रहा है।'

गौरतलब है कि मिस्त्री टाटा संस और अन्य कारोबारी कंपनियों के चेयरमैन पद से हटाए जा चुके हैं और अब उन्हें कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से हटाने का प्रस्ताव है।