logo-image

डिजिटल ट्रांजैक्शन में इस साल 33 फीसदी की बढ़ोतरी, आंकड़ा 1000 करोड़ के पार

नोटबंदी के बाद केंद्र सराकर की डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की मुहिम रंग ला रही है

Updated on: 16 Dec 2016, 10:10 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद केंद्र सराकर की डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की मुहिम रंग ला रही है। भारत में ई-गवर्नेस ट्रांजैक्शन का आंकड़ा इस साल 1,000 करोड़ को पार कर गया है। सरकार के ईताल वेब पोर्टल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वेब पोर्टल के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इसमें 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल यह आकंड़ा 760 करोड़ रुपये था।

ईताल ने कहा, "ईताल के विश्लेषण के आधार पर साल 2014 से लेकर अब तक ई-गवर्नेस परियोजनाओं के तहत ई-ट्रांजैक्शन की संख्या में व्यापक इजाफा हुआ है। साल 2014 में ई-ट्रांजैक्शन लगभग 350 करोड़ रुपये था, जो साल 2015 में बढ़कर 760 करोड़ हो गया।"

पोर्टल ने कहा, "वर्तमान में, ई-ट्रांजैक्शन 1,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है, जो पिछले साल से 33 फीसदी अधिक है।"

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अरुणा सुंदरराजन के मुताबिक, "साल 2016 में 1,000 करोड़ रुपये के ई-ट्रांजैक्शन का आंकड़ा हासिल करना सरकार में डिजिटल बदलाव की गति के संकेत है।

साथ ही यह इस बात का भी संकेत है कि लोग ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल माध्यम को स्वीकार कर रहे हैं, जो ई-गवर्नेस सेवा पाने का एक आसान साधन है।"