logo-image

सेना को मिलने वाले खराब खाने के वायरल वीडियो को देखकर भड़के नाना पाटेकर, कहा ऐसी घटनाओं से सेना का मनोबल नीचे गिरता है

नाना ने अखबार से कहा उन्होंने सेना के जवानों को मिलने वाले खराब खाने के वीडियो पर बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल से भी बात की है

Updated on: 11 Jan 2017, 05:59 PM

highlights

  • सेना को दिए जाने वाले खराब खाने का वीडियो देखकर भड़के नाना पाटेकर
  • नाना पाटेकर ने कहा ऐसी घटनाओं से सेना का मनोबल नीचे गिरता है

नई दिल्ली:

क्रांतिवीर और तिरंगा जैसी देशभक्ति फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले अभिनेता नाना पाटेकर ने भी बीएसएफ जवान तेज बहादुर के खराब खाने को लेकर जारी किए गए वीडियो पर दुख जताया है। नाना पाटेकर ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा, 'ऐसी घटनाओं से सेना का मनोबल नीचे गिरता है।' नाना ने अखबार से कहा उन्होंने सेना के जवानों को मिलने वाले खराब खाने के वीडियो पर बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल से भी बात की है।

अंग्रेजी अखबार से किए गए बातचीत के मुताबिक नाना ने बीएसएफ के सेकेंड इन कमांड कमल नयन चौबे से कहा, 'सेना के खाने का जो वीडियो सामने आया है ये ठीक नहीं है।'

'सेना के जवान अपने बच्चों से भी ज्यादा हमारी सुरक्षा को तरजीह देते हैं चाहे वो आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ या फिर आईटीबीपी के ही जवान क्यों ना हों। हमें देश के सभी जवानों का सम्मान करना चाहिए।'

नाना पाटेकर ने कहा,  'वो इस मुद्दे पर अगले दो से तीन दिन में और बातों को लेकर लोगों के सामने आएंगे क्योंकि अभी इस मामले में चांज चल रही है। उन्होंने कहा लेकिन ऐसी घटनाएं हमारे जवानों के मनोबल को तोड़ती है और वो भावनात्मक रूप से कमजोर हो जाते हैं।'

गौरतलब है कि नाना पाटेकर की एनजीओ नाम फाउंडेशन ने शहीद हुए जवानों के बच्चों की शिक्षा के लिए महाराष्ट्र के बाहर भी स्कूल खोलने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का 2010 में हो चुका था कोर्ट मार्शल, जवान के परिवारों वालों ने सरकार से की इंसाफ की मांग

ये भी पढ़ें: तेज बहादुर के ट्रांसफर पर बीएसएफ की सफाई, 'उसे वही काम दिया गया जो वह पहले करता था'