logo-image

सुषमा ने कतर में भारतीयों को मिली मौत की सजा पर दूतावास से मांगी रिपोर्ट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कतर में भारत के राजदूत से उन दो भारतीयों को पिछले साल सुनाई गई मौत की सजा पर रिपोर्ट तलब की है।

Updated on: 08 Jan 2017, 12:29 AM

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कतर में भारत के राजदूत से उन दो भारतीयों को पिछले साल सुनाई गई मौत की सजा पर रिपोर्ट तलब की है। स्वराज ने ट्वीट किया है, "मैंने कतर स्थित भारत के राजदूत से एक रिपोर्ट देने को कहा है।"

वह ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले एक व्यक्ति बीके अनागराजा के ट्वीट का जवाब दे रही थीं, जिसमें उनसे दो भारतीयों सुब्रमण्यम अलगप्पा और चिल्लादुरई पेरुमल की जान बचाने की गुहार लगाई थी। दोनों को कतर की सर्वोच्च अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।

प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के नाम लिखे खुले पत्र में तमिलनाडु के नांगुनेरी से विधायक एच. वसंत कुमार ने भी सार्वजनिक मंच चेंज डॉट ओआरजी पर कतर में मौत की सजा का सामना कर रहे दो बेगुनाह भारतीयों को सुरक्षित भारत वापस लाने की मांग की है।