logo-image

विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे से रेप मामले में होगी पूछताछ

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर एक महिला के साथ रेप करने के मामले में स्वीडिश पुलिस पूछताछ करेगी।

Updated on: 07 Nov 2016, 06:26 PM

नई दिल्ली:

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर एक महिला के साथ रेप करने के मामले में स्वीडिश पुलिस पूछताछ करेगी। असांजे से स्वीडिश पुलिस की पूछताछ के दौरान स्वीडेन के एक सहयोगी अभियोक्ता, वरिष्ठ अभियोक्ता इनग्रिड इस्गेन और स्वीडेन पुलिस के एक पूछताछ अधिकारी मौजूद रहेंगे। पूछताछ के बाद ये सब सहमति से पूछताछ की रिपोर्ट फाइल करेंगे।

वहीं 45 वर्षीय जूलियन असांजे अपने ऊपर लगे इन सभी इल्ज़ामों को खारिज कर रहे हैं।

असांजे ने उन पर लगे आरोपों के बाद लंदन के एक्वाडोर एंबेसी में साल 2012 से शरण लिए हुए हैं। उनको डर है कि अगर उन्हें इस पूछताछ के लिए स्वीडन भेज दिया गया तो उन्हें यूएस का दोषी करार दे दिया जाएगा। इसके अलावा विकिलीक्स के बड़ी संख्या में प्रकाशित किए हुए सीक्रेट डॉक्युमेंट्स के लिए उन्हें उम्रकैद या मृत्युदंड भी दिया जा सकता है।