logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले गरीबों से जुड़ने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को कहा भाई, भतीजों, बेटे, बेटियों के टिकट के लिए दवाब न बनाया जाए। सभी को चुनाव में मिल कर काम करना है।

Updated on: 08 Jan 2017, 07:34 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सक्रिय भूमिका निभाएगी।

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के हित में शुरू की गई योजनाओं से जागरूक करने के लिए जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने का आह्वान किया।

मोदी के भाषण के बारे में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पत्रकारों से कहा, 'प्रधानमंत्री ने बैठक में जो सबसे अहम मुद्दा उठाया वह है राजनीतिक प्रक्रिया में पारदर्शिता का। ऐसे दौर में जब पूरा देश पारदर्शिता का उत्सव मना रहा है, राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में भी पारदर्शिता लाने की जरूरत है।'

प्रसाद ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की सीमा पर बात की और कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता सुनिश्चित करने में भाजपा सक्रिय भूमिका अदा करेगा।'

मोदी ने गरीबों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद अब बेनामी प्रॉपर्टी पर सख्त होगी सरकार, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी का ऐलान

पीएम ने कहा कि चुनाव में आपने रिश्तेदारों, भाई, भतीजों, बेटे, बेटियों के टिकट के लिए दवाब न बनाया जाए। संगठन को उचित लगेगा तो टिकट दिया जायेगा। सभी को चुनाव में मिल कर काम करना है।

पांचों राज्यो में जीत पक्की कर पार्टी के चंदे पर पारदर्शिता लाये। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, 'पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जितना काम करेंगे चुनावों में परिणाम उतने ही अच्छे आएंगे।'

(IANS इनपुट के साथ)