logo-image

फेसबुक ने मुस्लिमों की सूची बनाने से किया इनकार

फेसबुक ने 22 एडवोकेसी संगठनों द्वारा इन कंपनियों को इस मामले में अपना रुख साफ करने की अपील की थी।

Updated on: 15 Dec 2016, 03:28 PM

नई दिल्ली:

फेसबुक ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका में मौजूद मुस्लिमों की सूची बनाने में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की मदद नहीं करेगा। फेसबुक ने एक बयान में कहा, "किसी ने भी हमें मुस्लिम रजिस्ट्री बनाने को नहीं कहा और हम ऐसा करेंगे भी नहीं।"

इससे पहले सभी नौ प्रमुख टेक कंपनियों में से केवल ट्विटर ने ही राष्ट्रीय मुस्लिम रजिस्ट्री की मांग किए जाने पर ट्रंप की मदद न करने का ऐलान किया था।

फेसबुक ने 22 एडवोकेसी संगठनों द्वारा इन कंपनियों को इस मामले में अपना रुख साफ करने की अपील की थी।

अब तक फेसबुक और ट्विटर ने ही मुस्लिम रजिस्ट्री बनाने में मदद से इनकार किया है। दोनों कंपनियों ने कहा है कि ऐसी कोई भी सूची असंवैधानिक और क्रूर होगी।