logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

कबड्डी विश्व कप 2016: बांग्लादेश को हराकर कोरिया ने लगाई जीत की हैट्रिक

रुवार को कोरिया ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए रोचक मुकाबले में बांग्लादेश 35-32 से हराया।

Updated on: 13 Oct 2016, 11:06 PM

अहमदाबाद:

द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में चल रहे कबड्डी विश्व कप-2016 में दक्षिण कोरिया ने बांग्लादेश को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। गुरुवार को कोरिया ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए रोचक मुकाबले में बांग्लादेश 35-32 से हराया।

इस जीत के साथ ही उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जीत के बाद वह अंक तालिका में भारत को पछाड़ते हुए फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है। कोरिया की जीत में जांग कुन ली ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 15 अंक हासिल किए जिसमें 12 रेड अंक शामिल हैं।

बांग्लादेश ने मैच की शानदार शुरुआत की और लगातार 10 अंक हासिल किए। इसके बाद डोंग जिओन ली ने सफल रेड करते हुए कोरियाई टीम का खाता खोला। एक समय 12-2 से बांग्लादेश ने बढ़त ले ली थी, लेकिन कोरिया ने दमदार वापसी की और पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 15-15 से बराबर कर लिया।

मुकाबला रोचक हो रहा था और बांग्लादेश 30-26 से आगे थी, लेकिन जांग कुन ली ने तीन अंक हासिल करते हुए स्कोर 29-30 कर दिया और फिर एक और अंक हासिल करते हुए स्कोर 30-30 से बारबर कर दिया। कोरिया ने इसके बाद बांग्लादेश को ऑल आउट किया जो उसकी जीत में अहम साबित हुआ।