logo-image

मोबाइल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने लांच किया 'भीम ऐप', डिजीधन कार्यक्रम में बोले- आपका अंगूठा बनेगा आपका बैंक, जानें 10 खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया। इस ऐप का नाम बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के नाम पर बनाया गया है।

Updated on: 30 Dec 2016, 09:11 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया। इस ऐप का नाम बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के नाम पर बनाया गया है और इसका नाम 'भीम' रखा गया है। सरकार का ये ऐप ग्राहकों और कारोबारियों के बीच डिजिटल लेनदेन को सरल बनाने की ओर कदम है। पीएम ने यह ऐप शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डिजीधन योजना के मौके पर पुरस्कार बांटने के बाद लांच किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जिन्हे लोग अंगूठा छाप बोलते थे आज वो लोग जनधन के जरिए बैंकिंग ट्रांजेक्शन करने में खुद सक्षम होंगे। पीएम ने कहा कि आपका अंगूठा ही आपकी पहचान बनेगा। जानिये इस मौके पर पीएम ने और क्या खास बातें कहीं।

  • डिजिटल पेमेंट से जुड़ने वाले लोग उज्जवल भारत का निर्माण कर रहे हैं: नरेंद्र मोदी
  • आने वाले समय आपका अंगूठा आपका बैंक, आपकी पहचान, आपका कारोबारः नरेंद्र मोदी
  • भीम नाम से नया ऐप लांच, आने वाले समय में सारा कारोबार भीम ऐप के माध्यम से होने वाला है: नरेंद्र मोदी
  • हिंदुस्तान बदलाव को स्वीकार करता है, अब लोग डीमैट अकॉउंट से ऑनलाइन करोबार करते हैं: नरेंद्र मोदी
  • पहले खबर रहती थी कि कोयले में कितना गया, 2जी में कितना गया, आज खबर होती है कि कितना आयाः पीएम मोदी
  • एक नेता ने कहा खोदा डगर और निकली चुहिया, मुझे तो चुहिया ही निकालनी थी। वही तो सब खा जाती है चोरी सेः पीएम मोदी
  • पीएम ने ली विपक्षियों पर चुटकी कहा, मुझे देश की अर्थव्यवस्था में छिपी चुहिया निकालनी थी, जो सबकुछ चोरी से खाती थी: नरेंद्र मोदी
  • जिस देश को अनपढ़ कहा जाता है,वो देश दुनिया के सामने गर्व कर सकता है कि हम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की क्रांति कर चुके: नरेंद्र मोदी
  • सारी दुनिया में लोग भीम ऐप के बारे में जानना चाहेंगे। शुरुआत में महाभारत वाला भीम दिखेगा, बाद में भारतरत्न भीमराव अंबेडकर: नरेंद्र मोदी
  • कुछ लोगों के जीवन का आरम्भ निराशा से होता है, निराशावादी लोगों के लिए अभी अवसर उपलब्ध नहीं है। उन्हें उनकी निराशा मुबारक: नरेंद्र मोदी
  • पीएम ने मीडिया पर भी ली चुटकी, मीडिया की वजह से सरकार को बड़े बदलाव की सोचना पड़ा, 2017 में कैशलेस पर मीडिया वाले पूछेंगे सवाल: नरेंद्र मोदी