logo-image

बीएसएफ ने जारी किया पाकिस्तानी बंकर तबाह करने का वीडियो

बीएसएफ ने कहा है कि यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि पाक पक्ष को कितना भारी नुकसान हुआ है।

Updated on: 02 Nov 2016, 06:27 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीज़फायर के जवाब में बीएसएफ ने पाकिस्तानी बंकर तबाह किए हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक वीडियो जारी किया है। साथ ही कहा है कि यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि पाक पक्ष को कितना भारी नुकसान हुआ है।

बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रही है। वह जानबूझकर भारतीय नागरिकों को निशाना बना रही है। बीते मंगलवार से हो रही पाकिस्तानी फायरिंग और गोलीबारी में कई लोग मारे जा चुके हैं।

बीएसएफ के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि भारतीय सेना कभी भी पाकिस्तानी नागरिकों को निशाना नहीं बनाती है। बीएसएफ सिर्फ पाक में सैन्य पोस्ट को निशाना बना रही है। वहीं, भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को पाकिस्तान कवर फायर देता रहता है।

ऑफिसर ने कहा कि काफी संख्या में इस तरह की कोशिशें नाकाम की जा चुकी हैं। यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि अभी तक कितने पाकिस्तानी फौजी मारे गए हैं। हालांकि, मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।