logo-image

गुजरात के तटीय इलाके में घुसे पाकिस्तानी मछुआरों को कोस्ट गार्ड ने पकड़ा

भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के कच्छ के तटीय क्षेत्र में 26 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है और उनके नावों को भी कब्जे में ले लिया है।

Updated on: 20 Dec 2016, 02:27 PM

अहमदाबाद:

भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के कच्छ के तटीय क्षेत्र में 26 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है और उनके नावों को भी कब्जे में ले लिया है। 

रक्षा पीआरओ की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि पांच नावों पर आए ये पाकिस्तानी मछुआरे जब पकड़े गए जब वे भारतीय सीमा के अंदर आ गए थे।

जारी बयान के अनुसार, "कोस्ट गार्ड की आईसीजी वेसेल सी-419 ने 26 मछुआरों को पकड़ा है जो पांच नावों पर सवार थे। इन लोगों को तब पकडा गया जब वे भारतीय सीमा में घुस आए। जांच के लिये इन मछुआरों और नावों को जखाऊ पोर्ट ले जाया गया है।"

हाल ही में गुजरात के तटीय इलाके में कोस्ट गार्ड द्वारा मछुआरों को पकड़ने की ये दूसरी घटना है।

इसके पहले अक्टूबर में भारतीय कोस्ट गार्ड ने आईसीजी शिप समुद्र सेवक ने पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था और 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।