logo-image

जेल में रहते हुए नए लुक में शहाबुद्दीन की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल, सीवान पुलिस और जेल प्रशासन में मची खलबली

शहाबुद्दीन की नए लुक में कुछ तस्वीरें फेसबकु और व्हाट्स ऐप पर वायरल हुईं है जिसमें शहाबुद्दीन घने बालों की जगह सिर मुड़वाये हुए और घन मूछों की जगह पतले मूछों में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।

Updated on: 08 Jan 2017, 12:31 AM

नई दिल्ली:

आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसको लेकर सीवान के जेल प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

शहाबुद्दीन की नए लुक में कुछ तस्वीरें फेसबकु और व्हाट्स ऐप पर वायरल हुईं है जिसमें शहाबुद्दीन घने बालों की जगह सिर मुड़वाये हुए और घन मूछों की जगह पतले मूछों में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब शहाबुद्दीन सीवान जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में बंद है तो आखिर उन्हें मोबाइल कहां से मिला और ये सेल्फी उन्होंने कैसी ली।

दूसरी हैरत की बात ये है कि किसने तस्वीर ली और इसे सोशल मीडिया पर कहां से और कैसे अपलोड किया किया गया।

तस्वीर के वायरल होते ही सीवान पुलिस के होश उड़ गए जिसके बाद आन फानन में जेल में छापेमारी की गई जिसमें तीन मोबाइल फोन, 4 चार्जर और दो सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं।

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया है। सीवान के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीवान के राजीव रोशन हत्याकांड में पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शहाबुद्दीन करीब 10 साल से भी ज्यादा समय के बाद भागलपुर जेल से बाहर आए थे लेकिन जमानत पर बाहर आने के ठीक 20 दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को पलटते हुए उन्हे दोबारा जेल भेज दिया था।