logo-image

दक्षिण कोरिया का दावा, नॉर्थ कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इस बात की जानकारी दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी है।

Updated on: 12 Feb 2017, 09:56 AM

नई दिल्ली:

उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इस बात की जानकारी दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी है। डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद नॉर्थ कोरिया ने इस तरह का पहला परीक्षण किया है।

मिसाइल परीक्षण को लेकर दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय समय के मुताबिक 7 बजकर 55 मिनट पर इस मिसाइल को लॉन्च किया गया।

उन्होंने बताया कि ममिसाइल की दिशा पूर्व में जापानी सागर की तरफ थी। मिसाइल करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद समुद्र में गिर गया।

इसे भी पढ़ेंः उत्तर कोरिया ने मिसाइल लॉन्च की धमकी दी, कहा कभी भी कर सकते हैं परीक्षण

नॉर्थ कोरिया लगातार मिसाइल और परमाणु परीक्षण कर रहा है। इसके साथ ही वह आक्रामक बयान भी देता रहता है। नॉर्थ कोरिया के इस रवैये के कारण क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की संभावना है।

इसे भी पढ़ेंः जॉन केरी का बयान, उत्तर कोरिया के 'भड़काऊ, दुस्साहसी व्यवहार पर' लगाम लगाने से पीछे नहीं हटेंगे