logo-image

प्रियंक पांचाल ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, बनाए सबसे ज्यादा रन

गुजरात की तरफ से रणजी में खेलने वाले प्रियंक पांचाल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Updated on: 30 Dec 2016, 04:58 PM

नई दिल्ली:

गुजरात की तरफ से रणजी में खेलने वाले प्रियंक पांचाल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 1934 में रणजी ट्रॉफी शुरू होने यानी 82 साल के बाद प्रियंक वो बल्लेबाज बने हैं जिसने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 8 मैचों में 1120 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात को रणजी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है।

प्रियंक जब 15 साल के थे तभी उनके पिता किरीटभाई पांचाल गुजर गए थे। किरीटभाई को क्रिकेट का काफी शौक था, उन्हें देखकर ही प्रियंक में भी क्रिकेट का जुनून जगा।
पिता के जाने के बाद उनकी मां ने उनकी जिम्मेदारी उठाई और उन्हें क्रिकेट के लिए मदद भी की।

प्रियंक ने इस तीन शतकीय पारियां खेली हैं। इनमें से उन्होंने मुंबई के 232 रन, पंजाब के खिलाफ 314 नाबाद और तमिलनाडु के खिलाफ 113 रन जैसी शानदार पारियां खेलीं।

बता दें कि साल 2012 में इंग्लैंड से सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम में उन्हें रिजर्व के रूप रखा गया था। इस सीरीज़ में उन्होंने काफी कुछ सीखा।