logo-image

मुलायम को मनाने के लिए अखिलेश समर्थकों ने लिखी खून की चिट्ठी

अखिलेश समर्थकों ने मुलायम को खून से चिट्ठी लिखकर अखिलेश द्वारा सौंपी गई प्रत्याशियों की सूची पर विचार करने की मांग की है।

Updated on: 29 Dec 2016, 11:51 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में छिड़ी चाचा-भतीजे की जंग के बीच जारी 325 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची ने इस जंग को और तेज कर दिया है। जहां भतीजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पिता व पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की इस सूची पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं और अपनी दो सूचियां बनाकर पार्टी मुखिया को दे चुके हैं, वहीं अखिलेश समर्थक भी उनका साथ देने के लिए नए-नए पैतरे अपना रहे हैं।

गुरुवार को अखिलेश समर्थकों ने मुलायम को खून से चिट्ठी लिखकर अखिलेश द्वारा सौंपी गई प्रत्याशियों की सूची पर विचार करने की मांग की है। साथ ही मुलायम से अखिलेश को चुनाव के बाद फिर मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।

अखिलेश ने 5, कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक की और उसके बाद 167 प्रत्याशियों की सूची तैयार की। कहा जा रहा है कि संगठन में बात नहीं बनने पर अखिलेश उम्मीदवारों का एलान करेंगे और अपने उम्मीदवारों के क्षेत्रों में प्रचार करने खुद जाएंगे।

और पढ़ें: बागी हुए अखिलेश ने जारी की 235 उम्मीदवारों की लिस्ट, शिवपाल भी जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की सूची