logo-image

Live: पलानीसामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

बुधवार को पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम दोनों नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर विधानसभा में बहुमत पेश करने का दावा किया था।

Updated on: 16 Feb 2017, 04:49 PM

नई दिल्ली:

एआईएडीएमके विधायक दल के नेता ई.पलानीसामी ने गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 30 मंत्रियों को भी राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने पद और गोपनीयत की शपथ दिलाई।

64 वर्षीय पलनीसामी को वीके शशिकला का समर्थन प्राप्त है। शशिकला, फिलहाल आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बेंगलुरू जेल में बंद हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को जेल के बाद पलानीसामी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था। राज्यपाल कार्यालय के मुताबिक, पलनीसामी को 15 दिनों के भीतर विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना होगा।

Live Updates

# पलानीसामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 30 मंत्रियों को भी राज्यपाल ने दिलाई शपथ

# 30 मंत्रियों के साथ थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे पलानीसामी

गृह, वित्त, प्लानिंग अपने पास रखेंगे पलानीसामी

# पन्नीरसेल्वम गुट ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से की मुलाकात

# राजभवन पहुंच रहे हैं एआईएडीएमके के विधायक, थोड़ी देर में हो सकता है शपथ ग्रहण

# 31 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे पलानीसामी

कई MLA केवल अम्मा के शासन को समर्थन देंगे न कि किसी परिवार के शासन को: AIADMK के नेता और पन्नीरसेल्वम के समर्थक के पंडियाराजन

गोल्डन बे रिजॉर्ट में बंद AIADMK विधायक बाहर निकले

सीएम को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन क्यों दिए गए? गवर्नर को खुद अपने आप पर भरोसा नहीं है:  डीएमके सांसद टीकेएस इलानगोवान 

# 'अम्मा' राज लागू नहीं होने तक हमारा धर्म युद्ध जारी रहेगा: पन्नीरसेल्वम

गवर्नर ने शशिकला के वफादार पलानीसामी को सरकार बनाने का दिया न्योता, 15 दिन के अंदर साबित करनी होगी बहुमत

# राज्यपाल ने पलानीसामी को दिया सरकार बनाने का न्योता

 # तमिलनाडु के मंत्री जयाकुमार, केए. सेंगोतेयान, एसपी वेलुमानी, टीटी दिनकरण, केपी एनबाजगन भी पलानीसामी के साथ राज भवन पहुंचे

# ई पलानीसामी राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मिलने गवर्नर हाउस पहुंचे

# राज्यपाल भवन ने कहा, ई. पलानीसामी राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से 11.30 बजे मिलेंगे

# गवर्नर ने AIADMK के विधायक देल के नेता पलानीसामी को आमंत्रित किया: AIADMK

 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए कम से कम 118 विधायकों की जरूरत है और पलानीसामी के पास यह आंकड़ा मौजूद है।

इसे भी पढ़ेंः जानें कौन हैं पलानिसामी

राज्यपाल से मिलने के बाद पार्टी के नेता डी जयकुमार ने कहा था, 'हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल हमें जल्द से जल्द सरकार बनाने के लिए बुलाएंगे।'