logo-image

2 नवम्बर को इमरान खान नवाज़ को बताएंगे, क्या होता है लोकतंत्र

पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि वह अपनी योजना के अनुसार 02 नवम्बर को इस्लामाबाद को ठप करने के अपने फैसले पर कायम है

Updated on: 29 Oct 2016, 06:01 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि वह अपनी योजना के अनुसार दो नवंबर को इस्लामाबाद को ठप करने के अपने फैसले पर कायम है। इमरान ने कहा कि वह अपनी रैली में  नवाज़ शरीफ को बताएंगे कि लोकतंत्र क्या होता है।

2 नवम्बर को इमरान खान की पार्टी के 50 हजार समर्थक इस्लामाबाद पहुंचेंगे। वह संसद के पास भी जा सकते हैं। वहीं नवाज सरकार उनकी पार्टी के प्रदर्शन को विफल करने की तैयारियों में जुट गई है।

इमरान ने संवाददाताओं को कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि वे मुख्य रोड से  इस्लामाबाद न जाकर  दूसरे रास्तों से छिपकर जाएं क्योंकि मुख्य रोड पर पुलिस होगी। इमरान ने कहा, 'इस समय नवाज शरीफ लोकतंत्र नहीं तानाशाही शासन चला रहें है। हम उन्हें बताएंगे लोकतंत्र क्या होता है।'

इससे एक दिन पहले इस्लामाबाद तथा रावलपिंडी में इमरान खान की पार्टी के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प हुई और खान के समर्थन के लिए खैबर पख्तूनख्वा से उनकी पार्टी के सदस्य बड़ी संख्या में पहुंचे। 

इससे पहले तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़पें भी हुई। जिसके बाद खान के समर्थन के लिए खैबर पख्तूनख्वा से उनकी पार्टी के सदस्य बड़ी संख्या में पहुंचे।