logo-image

नोटबंदी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर, RBI बैंकों में खोलेगा अतिरिक्त काउंटर

500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद नोटबंदी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की ख़बर है।

Updated on: 28 Nov 2016, 07:53 PM

highlights

  • बैंकों में खोले जाएंगे अतिरिक्त काउंटर
  • नोटबंदी के कारण नकदी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग

नई दिल्ली:

500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद नोटबंदी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की ख़बर है। आरबीआई लोगों को ज्यादा से ज्यादा नकदी मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने की योजना बना रहा है। इससे रोजाना कैश की कमी से जूझ रहे लोगों की परेशानी काफी कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: अघोषित आय पर 53 फीसदी कर, पकड़े जाने पर भरना होगा 85 फीसदी टैक्स

नोटबंदी के 20वें दिन भी देश भर में लोगों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें: आयकर विभाग ने दिल्ली के बैंक से 40 करोड़ पुराने नोट जब्त किये

एटीएम से पैसे निकालने में लोगों को दो तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहली समस्या सभी एटीएम का काम नहीं कर पाना है, क्योंकि 2000 और 500 रुपये के नए नोटों के साइज में किए गए बदलाव के मुताबिक एटीएम की ट्रे में बदलाव नहीं किए गए हैं।

नोटबंदी की वजह से करोबार पर भी काफी असर पड़ा है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर छोटे व्यवसाय तक खरीद-फरोख़्त में काफी कमी आई है।