logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव: अखिलेश यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री मन की बात तो करते हैं, काम की नहीं'

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सपा-कांग्रेस गठबंधन से घबराए गए हैं। उन्होंने कहा,'पीएम मन की बात तो करते हैं, पर काम की नहीं।'

Updated on: 12 Feb 2017, 09:09 PM

नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सपा-कांग्रेस गठबंधन से घबरा गई हैं। उन्होंने कहा, 'पीएम मन की बात तो करते हैं, पर काम की नहीं।'

अखिलेश ने कहा,'मोदी सपा-कांग्रेस गठबंधन को दो कुनबों का गठबंधन बता रहे हैं लेकिन यह इंटरनेट को समझने वाले दो युवाओं का गठबंधन है। इससे युवा शक्ति का काफी विकास होगा।'

और पढ़ें:यूपी विधानससभा चुनाव: अखिलेश यादव ने बगावती मंत्री शारदा प्रताप को किया मंत्रिमंडल से बाहर

सीएम ने शनिवार को लखनऊ में सपा-कांग्रेस गठबंधन के साझे घोषणापत्र के मौके पर मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'पहले चरण में मतदाताओं ने हमें अच्छा समर्थन दिया है, जिसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। साथ ही वादा करते हैं कि 10 बिंदुओं के अपने इस संयुक्त घोषणापत्र को हम जमीन पर उतारेंगे।'

अखिलेश ने कहा, अगर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अगर प्रधानमंत्री मोदी चल लें तो वे भी सपा को ही वोट करेंगे।'

और पढ़ें:यूपी विधानसभा चुनावः अखिलेश के मंत्री राधेश्याम सिंह ने पत्रकार को दी जिंदा जलाने की धमकी