logo-image

नोटबंदी के बावजूद 2016 रिटेल कारोबारियों के लिए रहा खास, ई-क़ॉमर्स साइट्स के भारी डिस्काउंट्स से मिला सहारा

नोटबंदी के बावजूद 2016 रिटेल कारोबारियों के लिए रहा खास, ई-क़ॉमर्स साइट्स के भारी डिस्काउंट्स से मिला सहारा

Updated on: 29 Dec 2016, 03:13 PM

नई दिल्ली:

बढ़ते मर्जर्स और एक्वीज़िशन के कारण साल 2016 में, रिटेल कारोबारियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रिटेलर्स को उम्मीद है कि ऑनलाइन क्षेत्र के बड़े कारोबारियों की ओर से मिले भारी डिस्काउंट और डील का माहौल अगले साल भी जारी रहेगा।

और पढ़ें - ऑनलाइन पेमेंट्स को लेकर है कोई शंका, तो इस हेल्पलाइन से मिलेगी मदद

हालांकि विमुद्रीकरण से रिटेलर्स को काफी नुकसान भी पहुंचा है जिससे उनकी बिक्री में 70 प्रतिशत की गिरावट आई। इससे उन्हें नकदी की किल्लत की समस्या कुछ और होने की संभावना हो रही है लेकिन बड़े ब्रांड और उनके ऑफर्स के चलते कारोबार में रिकवरी की उम्मीद है।

और पढ़ें - छोटे कर्जदारों को RBI की बड़ी राहत, लोन चुकाने के लिए मिला 30 दिनों का अतिरिक्‍त समय

इस साल रिलायंस, महिंद्रा और फ्यूचर ग्रुप जैसे बड़े कारोबारी कंपनियों ने ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनियों जैसे एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के साथ मिलकर कारोबार को बढ़ावा दिया।