logo-image

नियंत्रण रेखा पर 18 घंटे में 2 बार घुसपैठ की कोशिशों को सेना ने किया विफल

भारतीय सेना ने पिछले 18 घंटे में आतंकियों के दो घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है।

Updated on: 24 Nov 2016, 04:57 PM

highlights

  • पिछले 18 घंटे में आतंकियों ने दो बार की घुसपैठ की कोशिश
  • आतंकियों और सेना के बीच हुई भारी गोलीबारी
  • 12 से 21 नवंबर पाकिस्तान 27 बार कर चुका है सीजफायर का उल्लंघन

नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने पिछले 18 घंटे में दो घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है। आतंकी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे नौगाम और गुलमर्ग में सीमापार से दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। मुश्तैद जवानों ने आतंकियों को खदेड़ दिया। इस दौरान भारी गोलीबारी भी हुई।

सैन्य अधिकारी ने कहा, 'पिछले 18 घंटे में दो आतंकियों ने नौगाम और गुलमर्ग सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। जिसे नाकाम कर दिया गया।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 12 से 21 नवंबर के बीच पाकिस्तान ने 27 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसपर विरोध जताने के लिए पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर को समन किया गया।

जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान की बर्बरता के बाद भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाक के 3 जवान मारे गए हैं।