logo-image

पलानीसामी को पन्नीरसेल्वम की चुनौती, कहा AIADMK की नई सरकार उखाड़ फेंकी जाएगी

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने गुरुवार को कहा कि ई.के.पलानीसामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके की सरकार जल्द ही उखाड़ फेंकी जाएगी।

Updated on: 16 Feb 2017, 11:41 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने गुरुवार को कहा कि ई.के.पलानीसामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके की सरकार जल्द ही उखाड़ फेंकी जाएगी।

ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के वरिष्ठ नेता और शशिकला के करीबी पलानीसामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 30 मंत्रियों को भी राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने शपथ दिलाई।

मरीना बीच स्थित दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से पन्नीरसेल्वम ने कहा, 'सत्ता में एक ऐसी सरकार आ गई है, जो लोगों को पसंद नहीं हैं। यह सरकार जल्द ही उखाड़ फेंकी जाएगी।'

और पढ़ें: शशिकला के करीबी पलानीसामी बने तमिलनाडु के सीएम, 30 मंत्रियों ने ली शपथ

उन्होंने पार्टी के विधायकों से आग्रह किया कि शनिवार को होने वाले विश्वास मत के दौरान वह अपने विवेक के आधार पर फैसला लें।

पन्नीरसेल्वम के आवास पर पत्थरबाजी
पन्नीरसेल्वम के आवास पर गुरुवार को उस समय कुछ देर के लिए तनाव पैदा हो गया जब कुछ तत्वों ने उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया। पन्नीरसेल्वम विरोधी गुट के लोगों ने उनके आवास के बाहर समर्थकों की मौजूदगी को लेकर आपत्ति जताई। इसे लेकर बहस तेज हो गई और फिर हल्का पथराव किया गया।

विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें