logo-image

बिना किसी नुकसान के गुजर गया 'नाडा चक्रवात '

तमिलनाडु में आने वाला निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान पहले से कमजोर हो गया।

Updated on: 02 Dec 2016, 12:05 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु में आने वाला निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान पहले से कमजोर हो गया। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात नागापट्टीनम और वेदारानयम के बीच टकराया।

मौसम अधिकारियों के अनुसार,' सुबह 5 बजे के करीब एक चक्रवाती तूफान तट से टकराया. हल्‍की भू धसान के अलावे कोई और नुकसान नहीं हुआ है।'

इसके प्रभाव की वजह से तमिलनाडु समेत आस पास के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

तूफान को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने तगड़ी तैयारी कर रखी है। संभावित प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गयी है।