logo-image

पूर्व पाक राजनयिक ने इस्लामाबाद की कश्मीर नीति पर उठाए सवाल, कहा कश्मीर विवाद के समाधान से भी नहीं खत्म होगा आंतकवाद

कश्मीर नीति को लेकर पाकिस्तान अपने ही घर में घिर गया है। पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने इस्लामाबाद की कश्मीर नीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस मुद्दे का समाधान होने के बाद भी आतंकवाद, सांप्रदायिक हिंसा और अफगानिस्तान में तालिबान के इस्लामिक गणराज्य को स्थापित किए जाने की समस्या खत्म नहीं होगी।

Updated on: 13 Feb 2017, 05:31 PM

highlights

  • पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक हुसैन हक्कानी ने उठाए इस्लामाबाद की कश्मीर नीति पर सवाल
  • हक्कानी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के बाद भी खत्म नहीं  होगी आतंकवाद की समस्या

New Delhi:

कश्मीर नीति को लेकर पाकिस्तान अपने ही घर में घिर गया है। पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने इस्लामाबाद की कश्मीर नीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस मुद्दे का समाधान होने के बाद भी आतंकवाद, सांप्रदायिक हिंसा और अफगानिस्तान में तालिबान के इस्लामिक गणराज्य को स्थापित किए जाने की समस्या खत्म नहीं होगी।

अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक रहे हुसैन हक्कानी ने वाशिंगटन में कहा, 'अगर कश्मीर समस्या का समाधान हो भी जाता है तो इससे आतंकवाद की समस्या का समाधान कैसे होगा क्योंकि सांप्रदायिक हिंसा में वह लोग भी मारे जा रहे हैं जो अलग धर्मों के हैं। कश्मीर मसले के समाधान से तालिबान की समस्या कैसे खत्म हो जाएगी जो अफगानिस्तान में इस्लामी शासन को स्थापित किए जाने की जुगत में लगा हुआ है।'

और पढ़ें: एक अन्य पाकिस्तानी सीनेट हाफिज हमादुल्लाह ने कहा-बिना कारण बताये अमेरिका दूतावास ने रिजेक्ट किया था वीजा

हक्कानी ने कहा, 'इसलिए पाकिस्तान की तरफ से इसे लेकर कई बार बढ़ा-चढ़ाकर बयान दिया जाता है लेकिन सच्चाई यह है कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।'

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद कई थिंक टैंक पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाए जाने की मांग कर रहे हैं। यहां तक कि ट्रंप प्रशासन ने भी पाकिस्तान पर बैन लगाने के संकेत दिए हैं।

और पढ़ें: पाकिस्तान में सार्वजनिक स्थलों पर वैलेंटाइन डे नहीं मना सकेंगे प्रेमी युगल, हाई कोर्ट ने लगाया बैन