logo-image

रेलवे ने घटाया शताब्दी का किराया, अन्य ट्रेनों की टिकटें भी होंगी सस्ती

रेलवे ने शताब्दी ट्रेनो के किराए में कटौती कर दी है। रेलवे ने कहा कि दिल्ली अजमेर शताब्दी और मैसूर बेंगलूर शताब्दी के किराए में कटौती होगी। नया किराया 20 दिसंबर से लागू होगा।

Updated on: 19 Dec 2016, 08:04 PM

highlights

  • रेलवे ने शताब्दी ट्रेनो के किराए में कटौती कर दी है
  • घटा हुआ किराया किराया 20 दिसंबर से लागू होगा
  • अजमेर शताब्दी और मैसूर बेंगलूर शताब्दी के किराए में कटौती की गई है

New Delhi:

रेलवे ने शताब्दी ट्रेनो के किराए में कटौती कर दी है। रेलवे ने कहा कि दिल्ली अजमेर शताब्दी और मैसूर बेंगलूर शताब्दी के किराए में कटौती होगी। नया किराया 20 दिसंबर से लागू होगा।

रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में कटौती करते हुए किराए में कटौती की है।आने वाले दिनों में सरकार अन्य ट्रेन के किराए की भी समीक्षा कर सकती है। इसके साथ ही पहला चार्ट तैयार होने के बाद खाली पड़ी सीटें की कीमतें 10 फीसदी कम होंगी।

वहीं राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेन में कुल सीटों के मुकाबले तत्काल सीटों का कोटा 10 फीसदी कम कर दिया गया है।